53 पशुपालकों के बीच दुधारू गाय का किया गया वितरण

समाहरणालय के एसजीएसवाइ हॉल में जिला स्तरीय दुधारू पशु मेला सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:47 PM
an image

जामताड़ा. समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय दुधारू पशु मेला सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, जिप सदस्य जिमोली बास्की ने संयुक्त रूप से किया. पशु मेला में विभिन्न प्रखंडों से आये लाभुकों के बीच कुल 11 जोड़ा बैल एवं 53 दुधारू गाय का वितरण किया गया. जुगनू मिंज ने कहा कि सरकार की ओर से जितनी भी योजनाएं चलायी जा रही है, उसका लाभ उठाएं. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालकों के आर्थिक संवर्धन के लिए कई पहल की गयी है. इसका लाभ उठाएं. वहीं पशुपालकों को उन्नत पशुपालन, आवास व्यवस्था, चारा, पशुपोषण, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, बीमारी, टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर सुनील कुमार हांसदा, शंकर भंडारी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version