बांग्लादेश लिखा बोरा मिलने के मामले में राइस मिल सील, अज्ञात पर प्राथमिकी

बांग्लादेश लिखा बोरा मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, राइस मिल सील

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:32 PM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना स्थित रामेश्वरा राइस मिल में बांग्लादेश लिखा हुआ बोरा मिलने और पीडीएस दुकान के चावल जब्त होने के मामले में जामताड़ा थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. यह मामला जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज शेखर द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसमें मिल संचालक पर अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और तस्करी करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, मामले में जामताड़ा थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कांड संख्या 235/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम में शामिल डीएसओ राज शेखर, डीसीओ सुजीत कुमार, और सीओ अविश्वर मुर्मू बेना स्थित रामेश्वरा राइस मिल पर छापेमारी की थी. इस दौरान, पीडीएस दुकान के लगभग 32 क्विंटल चावल बांग्लादेश लिखा हुआ बोरा, उसमें भरा हुआ चावल, और एक मिनी ट्रक जब्त किया गया. इसके बाद, राइस मिल को सील कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version