एमआइएम ने की चेंगायडीह में उच्च विद्यालय खोलने की मांग
एएमआइएम के जिलाध्यक्ष जसीम अंसारी के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगायडीह में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय को मांग-पत्र सौंपा गया.
जामताड़ा. एएमआइएम के जिलाध्यक्ष जसीम अंसारी के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगायडीह में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय को मांग-पत्र सौंपा गया. जसीम अंसारी ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगायडीह में छात्र-छात्राओं के अनुपात में उपस्थित नहीं रहती है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से जो मध्याह्न भोजन दिया जाता है उनमें गुणवत्ता नहीं है. चेंगायडीह क्षेत्र में एक उच्च विद्यालय की आवश्यकता है. बच्चों को उच्च विद्यालय में पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है. इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है. उन्होंने डीसी से मांग की है कि इस क्षेत्र में उच्च विद्यालय दिया जाय. मौके पर शाहिद अंसारी, सफाकत अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है