13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतपुर में बनेगा फुटबॉल अकादमी और इंटरनेशनल स्टेडियम : डॉ इरफान अंसारी

दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, नेपाल व बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दर्शकों को किया प्रोत्साहित किया. खान-11 मिर्जापुर की टीम ने बंगाल की टीम को 3-0 से रौंदा.

जामताड़ा. जामताड़ा के जीतपुर मे एनवायएससी क्लब सोगेजीतपुर की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हुआ. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी उपस्थित हुए. काफी संख्या में खेलप्रेमियों ने मैच का लुत्फ उठाया. इस आयोजन में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी ने खेल को और भी रोचक बना दिया. खासकर अफ्रीकन और नाइजीरियन मूल के विदेशी खिलाड़ी वेनिशा और मार्क ने अपने खेलों से और अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया. नेपाल और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया. खान-11 मिर्जापुर ने आदिवासी यूनाइटेड चित्तरंजन को 3-0 से हरा दिया. मंत्री ने विजेता टीम खान-11 मिर्जापुर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम आदिवासी यूनाइटेड को भी उनके उत्कृष्ट खेल के लिए बधाई दी, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री ने खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया. मंत्री ने आज के बच्चों की खेलों में घटती रुचि पर चिंता व्यक्त की. कहा कि आज के बच्चे लूडो, ताश और पबजी जैसे खेलों में व्यस्त हो गए हैं, लेकिन हमारे आदिवासी बच्चे झारखंड में फुटबॉल खेल को अपने खून-पसीने से जिंदा रखे हुए हैं. यह उनके समर्पण और संघर्ष का ही परिणाम है कि जामताड़ा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों का हब बनता जा रहा है. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही रानीडीह और मिहिजाम में फुटबॉल अकादमियां स्थापित की जाएंगी, ताकि स्थानीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं मिल सके. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में मिहिजाम और रानीडीह में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात देने की भी बात कही, जिससे झारखंड की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. मौके पर मुखिया देवीसन हांसदा, रवींद्र मरांडी, केश्वर सोरेन, सचिव बाबूजी किस्कू, सदस्य वीरचंद हांसदा, आनंद हांसदा, मंटू हेम्ब्रम, विमल हांसदा, विनोद हांसदा, मनु राणा, परिमल मरांडी, बीरबल अंसारी, संजीत मुर्मू, अंगद मिर्धा, कृष्ण सोरेन, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें