नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड में बुधुडीह-कुरता सड़क का शिलान्यास किया. कहा कि मुझे कुछ महीनों के लिए ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री मिला, इस दौरान भी विकास का बेहतरीन काम करके दिखाया. अब स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. इसमें भी काम होगा. पुल-पुलिया और सड़क निर्माण जारी रहेगा. विकास के मामले में जामताड़ा विधानसभा किसी से भी पीछे नहीं होगा. पूर्ण विकसित करने की दिशा में काम कर रहा हूं. यहां के लोगों को दवाई और डॉक्टर के पीछे पैसे खर्च नहीं होने दूंगा. निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. प्राइवेट अस्पतालों की तरह सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं दुरुस्त होगी. इसके बाद मंत्री ने जरूवा में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीरबल अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद नसीम, मजहर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है