विद्यासागर. ग्रामीण विकास मंत्र डॉ इरफान अंसारनी ने करमा पर्व पर करमाटांड़ प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र रानीटांड-कुरवा तक 4 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया. मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेसी सरकार बास्की से फीता कटवाया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करना मेरे लिए गर्व की बात है. आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है. लोग विकास का अनुभव कर रहे हैं. कहा हमारी सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आदिवासी और मूलवासी के विकास और उनकी पहचान बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. कहा कि उनकी सरकार महिलाओं और बहनों के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं चला रही है. उन्होंने करमा पर्व पर महिलाओं को वस्त्र उपहार स्वरूप दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेश शाह, सरकार बास्की, तुम्बा सोरेन, हीरालाल मरांडी, देवा बास्की, मानिक बास्की, हराधन भंडारी, संजय यादव, रघुबीर महतो, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है