Loading election data...

मंत्री ने सुपायडीह से चिरुनबांध सड़क का किया शिलान्यास

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सुपायडीह से चिरुनबांध वाया मुचियाडीह सड़क (1.750 किमी) मरम्मत का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:42 PM
an image

जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आदिवासियों के विकास के लिए कदम उठाये हैं. उन्होंने सुपायडीह से चिरुनबांध वाया मुचियाडीह सड़क (1.750 किमी) मरम्मत का शिलान्यास किया. कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक थी. ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए आज इस सड़क का शिलान्यास किया गया है. इस क्षेत्र के लोगों, विशेष कर गर्भवती माताओं और छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती थी, जिससे लोग मुख्यधारा से कट जाते थे. अब इस सड़क के निर्माण से सभी समस्याएं समाप्त हो जायेंगी. मुखिया स्टेनशिला हेंब्रम ने भी मंत्री के कार्यों की प्रशंसा की. कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सभी समुदायों को साथ लेकर चल रहे हैं. झामुमो नेता जीतन मरांडी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता इरसाद उल हक आरसी, विनोद क्षत्रिय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version