Loading election data...

मंत्री ने जयंती पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद

कोर्ट रोड स्थित अपने आवास पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:28 PM
an image

जामताड़ा. कोर्ट रोड स्थित अपने आवास पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती मनायी. इस अवसर पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्व राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके योगदानों को याद किया. उन्होंने कहा कि स्व राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में ले जाने की नींव रखी थी. उनके नेतृत्व में देश में कंप्यूटर क्रांति, संचार क्रांति आयी और पंचायती राज सशक्त हुआ. राजीव गांधी ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. नाला प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने पूर्व पीएम दो दी श्रद्धांजलि नाला. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रखंड अध्यक्ष समर माजि के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री रहते हुए आधुनिक भारत की निर्माण के लिए काफी कुछ किया. सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीक को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाने में उनकी अहम भूमिका रही. यही नहीं शहरी विकास के साथ साथ ग्रामीण विकास पर जोर देते हुए ग्रामीण विद्युतीकरण कराया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर गुलशन अली, पंकज झा, महेश कपुर, जियाराम हेंब्रम, मिमरान मिस्त्री, अब्दुल जब्बार, जीतेन मंडल, तपन तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version