ट्रक के धक्के से बाइक सवार नाबालिक की मौत, सड़क जाम
गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के किनारे रघुनाथपुर वन विभाग कार्यालय के समीप ट्रक के धक्के से एक नाबालिग बाइक सवार की मौत हो गयी.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के किनारे रघुनाथपुर वन विभाग कार्यालय के समीप ट्रक के धक्के से एक नाबालिग बाइक सवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बोरवा निवासी लक्ष्मण मुर्मू (14 वर्ष), अरविंद हांसदा (16 वर्ष) और आशीष मुर्मू (15 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर नारायणपुर बाजार में शुक्रवार को लगने वाली शुक्रवार की साप्ताहिक हाट करके घर लौट रहा था. इसी दौरान रघुनाथपुर वन विभाग कार्यालय के समय विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में आशीष मुर्मू (15) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लक्ष्मण मुर्मू को घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. इस घटना में अरविंद हांसदा को हल्की-फुल्की चोटें आई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया. सड़क के बीचों-बीच टायर जलाकर परिजन विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी मुराद हसन, सब इंस्पेक्टर वैभव सिंह, पिंटू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. घटना के घंटों बाद भी नहीं पहुंचे सीओ, लोगों में आक्रोश वहीं घटना के बाद नारायणपुर सीओ देवराज गुप्ता घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इस कारण लोगों में आक्रोश देखने को मिला. आक्रोशित लोगों का कहना था कि आखिर घटना के एक घंटा बीत जाने के बाद भी अंचल अधिकारी क्यों नहीं पहुंचे. क्या वे मुख्यालय में आवासन नहीं करते हैं. जिला के वरीय पदाधिकारी को इस मामले में गंभीरता दिखाना चाहिए. इधर सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक आशीष मुर्मू पढ़ाई के साथ-साथ परिवार खर्च चलाने के लिए थोड़ा बहुत काम भी करता था. पिता की मौत पहले ही हो गयी है. हालांकि मौके पर पहुंचे बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जायेगा. सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा मिलेगा. पीड़ित परिवार के आश्रितों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. वहीं पुलिस प्रशासन आक्रोशित परिवार को सड़क जाम हटाने के लिए समझा बुझा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है