पीएमजेवीके योजना से अल्पसंख्यक गांवों का होगा विकास : बीडीओ
प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास योजना के क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों की बैठक हुई.
नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास योजना के क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि इस योजना के तहत अल्पसंख्यक गांवों की सूची तैयार की गयी है, जिसके आधार पर योजना बनाना है एवं उस पर तेजी से काम करना है. कहा कि कुल 41 कार्य होने हैं. सभी कार्य विकास से जुड़े हुए हैं. विदित हो कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम एक ऐसी योजना है, जिसे पहचाने गए अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास संबंधित कमियों को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है. इनमें अल्पसंख्यक बहुल गांवों में बिजली पानी शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना है. मदरसों की स्थिति को सुदृढ़ करना भी शामिल है. मौके पर पंचायत सचिव अमरेंद्र झा, एनजीओ कर्मी अहमद हुसैन, दलगोविंद रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है