मिर्जा वारियर्स, एएम स्पोर्ट्स क्लब व आक्सफोर्ड इलेवन ने जीता क्रिकेट मैच

गांधी मैदान में चल रहे बिग बैश क्रिकेट लीग के सीजन वन के तीसरे दिन बुधवार को तीन मैच खेला गया. इसमें मिर्जा वारियर्स, एएम स्पोर्ट्स क्लब और आक्सफोर्ड इलेवन ने जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:32 PM

जामताड़ा. गांधी मैदान में चल रहे बिग बैश क्रिकेट लीग के सीजन वन के तीसरे दिन बुधवार को तीन मैच खेला गया. इसमें मिर्जा वारियर्स, एएम स्पोर्ट्स क्लब और आक्सफोर्ड इलेवन ने जीत दर्ज की है. पहला मुकाबला राहुल सुपर किंग्स और मिर्जा वॉरियर्स के बीच खेला गया. इसमें राहुल सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 79 रन बनाया. वहीं 80 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिर्जा वारियर्स की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन बल्लेबाज शाहिद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मिर्जा वारियर्स को दो विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में मैन ऑफ द मैच शाहिद रहा. वहीं दूसरा मुकाबला आक्सफोर्ड इलेवन और एएम स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एएम स्पोर्ट्स क्लब में निर्धारित 10 ओवर में 116 रन बनाया. आक्सफोर्ड की टीम 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रनों पर सिमट गयी. इस तरह से एएम स्पोर्ट्स क्लब आसानी से जीत दर्ज की है. तीसरा मुकाबला आक्सफोर्ड इलेवन और शुभम इलेवन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम इलेवन ने 96 रन बनाया. आक्सफोर्ड इलेवन की टीम ने इस मैच को पांच विकेट से जीत लिया. इस मैच के मैन आफ द मैच रहे मंतोष ने सर्वाधिक 36 रन बनाये. बता दें कि इसमें छह टीमें खेल रही है. कुल 90 खिलाड़ियों का आइपीएल की तर्ज पर बोली लगी है. गुरुवार को एक मुकाबला खेला जायेगा. वहीं फाइनल मुकाबला 20 जनवरी को खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version