बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारकर किया घायल, एक रेफर
घायल के चाचा ने करमाटांड़ थाने में दर्ज कराया मामला
विद्यासागर. करीब दस दिनों पूर्व बारात जाने के क्रम में कहासुनी हुई थी. शुक्रवार की सुबह घात लगाये चार बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पट्टाजोरी मोड़ के समीप की है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह पट्टाजोरी गांव के निकु भैया पबिया स्थित क्रशर में ड्यूटी के लिए घर से निकला था. जैसे ही निकु पट्टाजोरी मोड़ के पास आया कि दो बाइक में सवार चार बदमाशों ने हथियार के साथ उसपर हमला कर दिया. चाकू, तलवार, लाठी से उसकी पिटाई की. मौके से कुछ दूर पर खड़े एक गांव के एक युवक करण मुसहर ने जब देखा तो बीच बचाव के लिए दौड़ कर आया, पर हमलावरों ने उसको भी चाकू मार कर घायल कर दिया. करण मुसहर का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल निकु भैया के चाचा पट्टाजोरी निवासी बाबूधन भैया ने करमाटांड़ थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि उनके भतीजा निकु भैया को पट्टाजाेरी मोड़ के कुछ दूरी पर चार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक रोड पर आकर निकु की बाइक को राेक दिया. इसके बाद निकु निकलने का प्रयास किया, लेकिन चार बदमाशों में से एक देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के बेलाबाद निवासी सूरज राय ने लौहे के रॉड लेकर निकु के सिर पर वार कर दिया. वहीं गांव के करण मुसहर बचाने के लिए आया. इसी बीच एक बदमाश ने अपने सहयोगी बदमाश का नाम राहुल लेते हुए कहा कि बचाने आए युवक को चाकू मारो. इसके बाद राहुल नामक बदमाश ने करण मुसहर पर चाकू से हमला कर दिया. आवेदन में कहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने निकु भैया को मोबाइल भी लेकर दो बाइक में चार बदमाशों ने रिवाल्वर दिखाते हुए दुलदुलई मोड़ की ओर निकल गये. इसके बाद दोनों घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज किया. बताया कि 23 अप्रैल को निकु भैया अपने गांव से गिरिडीह बारात जाने के दौरान बस में देवघर जिले के बेलाबाद गांव के सूरज राय के साथ छोटी मोटी बात को लेकर बकझक हुआ था. उसी दौरान उनके द्वारा बोला गया था कि दस दिनों के अंदर जान से मार देंगे. इसी बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.करमाटांड़ थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है