18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने ऑटो में सवार यात्रियों से लूटा मोबाइल व सामान

ऑटो में सवार पैसेंजरों से पिस्तौल का भय दिखाकर छिनतई की घटना

विद्यासागर. करमाटांड़- मधुपुर मुख्य सड़क स्थित कदरुडीह गांव के पास ऑटो में सवार पैसेंजरों से पिस्तौल का भय दिखाकर छिनतई की घटना हुई है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. ऑटो में सवार पैसेंजर कुरुवा निवासी ताहिर अंसारी ने बताया कि वे कोलकाता से काम करके लोकल इएमयू पैसेंजर से विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. उनके साथ कई पैसेंजर थे, जो ऑटो में सवारी लेकर ईदगाह मोड़ आ रहे थे. इसमें करीब 10 पैसेंजर बैठे हुए थे. दो पैसेंजर ऊपर में बाकी लोग नीचे बैठे हुए थे. इसी बीच चार से पांच बाइक में सवार नकाबपोश लोग ऑटो को रोकने के लिए कहा, जैसे ही चालक ने ऑटो रोका कि दो बदमाशों ने रिवाल्वर निकाल कर बैग की तलाश करने लगे. इसी बीच अपना मोबाइल फोन खेत में फेंक दिया तो उन लोगों ने मुझे मारपीट करते हुए कहा कि मोबाइल खोज कर लाओ. इसके बाद बदमाश सभी का मोबाइल एवं बैग में रखे सामग्री को लूटपाट कर ले गये. इधर घटना के बाद पैसेंजर को ऑटो चालक ईदगाह मोड़ पर पहुंचे. थाने के एसआइ अनिल कुमार ने मामले की जानकारी ली और आरोपियों के बारे में पूछताछ करते हुए आवेदन प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. इधर ऑटो चालक डब्ल्यू मंडल ने बताया कि करीब छह से सात बदमाशों ने रिवाल्वर दिखाकर घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें