अबुआ आवास के लाभुक चयन में हुई है गड़बड़ी : भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नाला अंचल कमेटी की बैठक सुबोध कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने कहा कि अबुआ आवास के लाभुक चयन में गड़बड़ी हुई है.
नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नाला अंचल कमेटी की बैठक सुबोध कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने देश व राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थिति पर विचार विमर्श किया. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी शाखा सचिव अंचल सचिव एवं सदस्यों को बूथ कमेटी सशक्त करने, नये सिरे से बूथ कमेटी 20 सितंबर तक तैयार करन लेने को कहा. कहा कि अबुआ आवास के लाभुक चयन में व्यापक गड़बड़ी हुई है. अनेकों योग्य व्यक्ति का नाम अबुआ आवास सूची में नहीं है, जबकि अयोग्य व्यक्ति का आवास बनाया जा रहा है. इस संबंध में 28 अगस्त को एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिलेगा. बैठक में पश्चिम बंगाल के पू्र्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर एक मिनट का मौन रख कर शोक जताया गया. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के महिला डॉक्टर से दुष्कर्म एवं नृशंस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. आत्मा की शांति के लिए भी एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर कालीपद राय, स्वपन मंडल, मृत्युंजय तिवारी, आयेन माजी, परिमल घोष, सुबोध घोष, प्रदीप घोष, हेमलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है