मिताली और प्रमिला बनीं आंगनबाड़ी सहायिका
सहायिका चयन को लेकर डुगरूपाड़ा एवं चौधरीडीह में आमसभा हुई.
कुंडहित. सहायिका चयन को लेकर डुगरूपाड़ा एवं चौधरीडीह में आमसभा हुई. मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू उपस्थित थे. पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कू ने उम्मीदवारों और ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. डुगरूपाड़ा गांव में मिताली मुर्मू एवं पानमेरी सोरेन ने दावेदारी पेश की. शैक्षणिक अंक अधिक होने पर मिताली मुर्मू को सहायिका चयनित की गयी. वहीं चौधरीडीह में पदमा सोरेन, मिरू हेंब्रम, अंतिमा हेंब्रम, मामोनी हांसदा, प्रमिला सोरेन ने दावेदारी पेश की. शैक्षणिक अंक अधिक रहने पर सहायिका पद के लिए प्रमिला सोरेन का चयन किया गया. मौके पर उपमुखिया नव गोपाल मंडल, पंचायत समिति मिला मंडल, राखी धर, पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कु, निर्मला हेंब्रम, सेविका मोनी टुडू मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है