विधायक ने महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को जामताड़ा प्रखंड के बरजोड़ा पंचायत में महागठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट मांगा.
फोटो – 10 संबोधित करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि जामताड़ा. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को जामताड़ा प्रखंड के बरजोड़ा पंचायत में महागठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने शहरबेड़ा, बुढ़ीपाड़ा, बड़ाबेवा, कासीडीह आदि में जनसंपर्क किया. कहा कि आपका एक-एक वोट हेमंत सोरेन को जेल से बाहर निकाल कर लायेगा. भाजपा ने लगभग 18 वर्षों तक झारखंड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है. अपने अस्तित्व और अधिकार को बचाने के लिए हर हाल में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है. आज पूरे देश में इंडिया महागठबंधन की लहर है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, पूर्व मुखिया मनोज सोरेन, विनोद क्षत्रिय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है