विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ता के निधन पर जताया शोक

विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता परिमल मंडल के असामयिक निधन पर शोक जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 7:27 PM

जामताड़ा. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता परिमल मंडल के असामयिक निधन पर शोक जताया है. परिमल मंडल के हृदय गति रुक जाने से निधन की खबर सुनते ही विधायक ने अपनी दिल्ली यात्रा को रोक दी. वे मंगलवार देर रात दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने परिमल मंडल के परिजनों से मुलाकात की और उनके दुख में सहभागी बने. विधायक ने कहा परिमल मंडल न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत स्तंभ थे, बल्कि जामताड़ा के हर व्यक्ति के दिल में उनके प्रति विशेष सम्मान था. उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी. कहा दो दिन पहले ही परिमल मंडल से मिले थे. उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे. परिमल मंडल के निधन से जामताड़ा में शोक की लहर है. विधायक ने परिमल मंडल के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है. इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version