सीएम से मिले विधायक इरफान, जीत पर दी बधाई

विधायक डॉ इरफान अंसारी सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:05 PM

जामताड़ा. विधायक डॉ इरफान अंसारी सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. कहा हेमंत सोरेन ने जो तीर चलाया, उसने भाजपा को घायल नहीं, बल्कि तड़ीपार कर दिया. बेगुनाह इंसान को फंसाने वाले का कभी भला नहीं हो सकता. कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री को पांच महीने जेल में भेजकर बहुत बड़ी गलती की थी, जिसका जवाब जनता ने अपने वोटों से दे दिया. झारखंड की जनता ने बता दिया कि यहां न तो कोई बांग्लादेशी है और न ही कोई घुसपैठिया. यहां केवल झारखंडी, आदिवासी, और मूलवासी हैं. कहा अब झारखंड में सबका चहुमुंखी विकास होगा. वहीं इस ऐतिहासिक जीत पर विधायक ने राहुल गांधी, कल्पना सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, लाल प्रसाद यादव, फुरकान अंसारी और गुलाम अहमद मीर का भी आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version