सीएम से मिले विधायक, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
जामताड़ा में बिजली समस्या को लेकर विधायक डॉ इरफान अंसारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, विभागीय सचिव से मिले.
जामताड़ा. जामताड़ा में बिजली समस्या को लेकर विधायक डॉ इरफान अंसारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, विभागीय सचिव से मिले. विधायक ने बताया कि बारिश व आंधी का सबसे बुरा प्रभाव बिजली व्यवस्था पर पड़ा है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों स्थानों में आंधी के कारण कई पेड़, बिजली के पोल गिर गये. वहीं कई जगहों पर तार भी टूट कर गिर गये हैं. इससे इन स्थानों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट की स्थिति है. नारायणपुर के भागाबांध पावर सबस्टेशन का काम लगभग एक साल से बंद पड़ा है. पावर आपूर्ति पर्याप्त ढंग से नहीं मिल पा रही है. सीमेंट पोल होने के कारण आंधी तूफान में पोल टूट जा रहे हैं. रेल पोल लगाने में काफी विलंब हो रहा है. ऐसे में अविलंब मामले को संज्ञान में लिया जाए और बिजली आपूर्ति दुरुस्त की जाये. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय सेक्रेटरी ने बताया कि जामताड़ा में बिजली व्यवस्था को तुरंत ठीक कर दिया जा रहा है. युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. दो दिनों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है