जामताड़ा. सीएचसी में फाइलेरिया प्रभावित रोगियों को एमएमडीपी किट दिया गया. प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलेश कुमार और एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने किट का वितरण किया. रोगियों को इसके सही इस्तेमाल की जानकारी दी. डॉ नीलेश कुमार ने किट का उपयोग करने के लिए सभी को डेमो दिखाकर बताया. उन्होंने कहा कि यह किट फाइलेरिया से प्रभावित अंगों की सफाई में सहायक होगा और इससे इंफेक्शन का खतरा कम होगा. वहीं एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने रोगियों को किट का सही तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह दी. निर्देश दिया कि प्रभावित अंगों को साफ रखना बेहद आवश्यक है. सभी सहिया और सहिया साथियों को भी यह निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में जितने भी फाइलेरिया से ग्रसित रोगी हैं, उन्हें एमएमडीपी किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मौके पर एमपीडब्ल्यू रूपेश कुमार, कालीपद दास, प्रवीण कुमार, कुणाल कुमार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रणधीर शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है