मनरेगा कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन आज
मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मनरेगा कर्मी 10 जुलाई को जिलास्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे.
जामताड़ा. मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मनरेगा कर्मी 10 जुलाई को जिलास्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे. 18 जुलाई से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगें. 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. इसमें जिला के सभी मनरेगा कर्मी, बीपीओ, एइ, जेइ, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क सभी शामिल होंगे. कहा कि 2005 से मनरेगा कर्मियों का शोषण, भयादोहन हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है