14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगाकर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग पर किया गया धरना-प्रदर्शन

जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बुधवार को समाहरणालय के समीप हल्ला बाेल कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन किया.

जामताड़ा. जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बुधवार को समाहरणालय के समीप हल्ला बाेल कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन किया. इसमें जिले भर के एइ, जेइ, रोजगार सेवक सहित अन्य मनरेगा कर्मियों ने भाग लिया. मौके पर मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सिन्हा ने कहा कि संविदाकर्मी होने के कारण मंत्री से लेकर पदाधिकारी तक और उनके सहयोगी कर्मचारी हीन भाव से गैर समझते हैं. इसको लेकर हम सभी मनरेगाकर्मी 16 वर्षों से विरोध करते आ रहे हैं. सरकार से नियमित करने की मांग करते आए हैं. कहा कि 24 घंटे बंधुआ मजदूर की तरह काम करते आए हैं. सरकार सभी विभागों का काम करवाती है. 50 से 60 हजार रुपये वेतन पाने वाले सरकारी कर्मियों को सुरक्षित रखकर हम अल्प मानदेय पाने वाले कर्मियों से रात दिन हर विभाग का काम लेते हैं. चाहे वह थाने का ही काम क्यों ना हो, ऐसे में हमारा हक बनता है कि हमें भी अन्य सरकारी कर्मियों की तरह सारी सुविधा मिलनी चाहिए. कहा महंगाई काफी बढ़ चुकी है. 10000 रुपये मानदेय पर घर परिवार चलना नामुमकिन हो गया है. ऐसी स्थिति में मनरेगा कर्मी कैसे अपने भरण-पोषण के साथ परिवार का भरण-पोषण कर सकता है. आरोप लगाया कि सरकारी अफसर शोषण करते हैं. मनरेगा कर्मियों से चुनाव का काम लिया गया. परंतु सरकारी कर्मियों से चुनाव में काम लेने पर उनको अलग से मानदेय दी जाती है. मनरेगा कर्मियों को कोई मानदेय नहीं, कोई मजदूरी नहीं दी गयी है. इसलिए हम लोगों ने एक ही मांग सरकार के समक्ष रखा कि हमें सिर्फ नियमित करें, ताकि यह हमें उन लोगों की धमकी ना मिले कि आप संविदाकर्मी हैं. झामुमो के हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में हम लोगों से जो वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो मनरेगा कर्मियों को सम्मानपूर्वक स्थाई करूंगा. परंतु 5 साल होने को चला अपने वादे को वह भूल गये हैं. उन्हें उसे वादे को याद दिलाने के लिए आज से धरना-प्रदर्शन शुरू हो चुका है जब तक वह अपने वादे को पूरा नहीं करेंगे, तब तक उनके खिलाफ नारेबाजी और असंतोष की भावनाएं व्यक्त करते रहेंगे. वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष तापस कुमार मंडल, करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष कासिम नोमानी, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष मेघवाल रजक आदि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें