मनरेगा कर्मियों की ग्रामीण विकास मंत्री से हुई वार्ता

हड़ताली मनरेगा कर्मियों से ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने रांची स्थित अपने आवास पर बुलाकर वार्ता की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:16 PM

जामताड़ा. हड़ताली मनरेगा कर्मियों से ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने रांची स्थित अपने आवास पर बुलाकर वार्ता की. मौके पर जामताड़ा से यासीन अंसारी, धनबाद जिलाध्यक्ष ने मनरेगा के स्थायीकरण एवं मनरेगा सेल के अनुरूप क्षेत्र कर्मियों को भी ग्रेड पे देने की बात मजबूती से रखा. इस पर विधायक राजेश कश्यप भी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा यह लोग 17 वर्षों से स्थायी के लिए मांग करते आ रहे हैं. पिछले चार वर्ष से सरकार यह या वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो स्थाई कर देंगे. इसी कैबिनेट में यह स्थायीकरण को लेकर मामला उठाया गया था. मंत्री ने जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया. मौके पर नन्हे परवेज, नरेश सिन्हा, अब्दुल्ला अंसारी आदि रोजगार सेवक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version