नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा हुई. बीडीओ मुरली यादव ने पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगाकर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि वर्ष 2021 की योजनाओं को पूर्ण कर शीघ्र क्लोज करें. रिजेक्ट ट्रांजेक्शन में संशोधन करें. बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी का जिला से जो 700 एकड़ का लक्ष्य मिला है उसके क्रियान्वयन में तेजी लायें. बागवानी योजना काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है. अब लाभुक भी इस योजना में काफी रुचि ले रहे हैं. गड्ढे की खुदाई सुनिश्चित करें. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, एइ कुमार अनुराग, रोजगार सेवक अनिल चौधरी, मोहम्मद सुल्तान, हैदर अली, फहीमुद्दीन अंसारी, शिमांतो दास, विष्णु सोरेन, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है