फतेहपुर. मनरेगाकर्मी 79 दिनों तक हड़ताल में रहने के बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की. इसके बाद मनरेगाकर्मियों ने बुधवार को बीडीओ प्रेम कुमार दास के पास अपना योगदान दिया. मनरेगा कर्मियों ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के साथ सफल वार्ता हुई है. उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर सहमति दी है. सभी मनरेगा कर्मियों का मानदेय 30 प्रतिशत बढ़ोतरी तथा ग्राम रोजगार सेवक को अलग से प्रतिमाह 1500 राशि ईंधन व्यय के लिए दिए जाने पर सहमति दी गयी है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत मनरेगाकर्मियों को जीवन बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिए जाने पर भी सहमति दि गयी है. हड़ताल अवधि का मानदेय आदि भुगतान किया जायेगा. उनके अवकाश, अतिरिक्त कार्य दिवस से समायोजित किया जायेगा. राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने उपयुक्त निर्णय के आलोक में हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है. मौके पर गौतम रूई दास, सर्वरंजन यादव, मोबिन अंसारी, राजकिशोर झा, मिलिट्री पावरिया, तपन टुडू, जुनी जुबली टुडू आदि रोजगार सेवक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है