मनरेगाकर्मी दो सितंबर को मंत्री के आवास का करेंगे घेराव
रांची में दो सितंबर को पुनः ग्रामीण विकास मंत्री के आवास घेराव को लेकर जिले के मनरेगा कर्मियों ने गांधी मैदान में शुक्रवार को बैठक की.
जामताड़ा. मनरेगा कर्मियों की 43वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. इस दौरान रांची में दो सितंबर को पुनः ग्रामीण विकास मंत्री के आवास घेराव को लेकर जिले के मनरेगा कर्मियों ने गांधी मैदान में शुक्रवार को बैठक की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री एवं जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बार-बार यह बयान दे रहे हैं कि मानदेय में बढ़ोतरी की जायेगी, जिसके कारण मनरेगा कर्मचारी संघ के सदस्य नाखुश हैं. इसलिए दो सितंबर को उनके आवास का घेराव कार्यक्रम रखा गया है. कहा कि आवास घेराव कार्यक्रम में राज्यभर के मनरेगाकर्मी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है