मोमिन कॉन्फ्रेंस का हुआ विस्तार, मो नाजिर हुसैन बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष
शहर के गांधी मैदान में अल्पसंख्यकों के मुद्दे को लेकर झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष नाजीर हुसैन ने की.
जामताड़ा. शहर के गांधी मैदान में अल्पसंख्यकों के मुद्दे को लेकर झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष नाजीर हुसैन ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महासचिव डॉ नबी अख्तर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मोमिन कॉन्फ्रेंस के गठन एवं उद्देश्यों को बताया. कहा कि मुल्क की आजादी में संगठन की अहम भूमिका है. मोमिन कॉन्फ्रेंस अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए मजबूती से खड़ी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना का विकास, उर्दू भाषा का विकास, उर्दू शिक्षकों की बहाली, उर्दू अनुवादक, मदरसा बोर्ड, वक्फ बोर्ड आदि गंभीर मसलों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना जरूरी है. कहा कि अल्पसंख्यक मुसलमान समाज के लिए केंद्र और राज्य सरकार को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर कम दर पर ऋण की व्यवस्था के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देकर मजबूत करना होगा. लघु एवं कुटीर उद्योग को झारखंड के विभिन्न जिलों में भी शुरू करना होगा. कॉन्फ्रेंस के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुर रकीब रहमानी ने कहा कि मोमिन संगठन को मजबूत कर हक और अधिकार हासिल किया जायेगा. मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रभारी पर्यवेक्षक वकील रिजवानुल हक की मौजूदगी में संगठन का विस्तार किया गया, जिसमें हाफिज मो नाजिर हुसैन को कार्यकारी जिलाध्यक्ष, अलीमुद्दीन अंसारी को जिला महासचिव, मौलाना इमरान एवं निमाजी अंसारी, मुश्ताक अंसारी, मुकेश अंसारी एवं इम्तियाज अंसारी को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गयी. साथ ही नारायणपुर, करमाटांड़ एवं जामताड़ा संगठन प्रभारी भी बनाया गया. इमरान खान एवं शमीम अख्तर को जामताड़ा नगर, फैयाज खान को मिहिजाम नगर, मौलाना मुस्तकीम जिला उपाध्यक्ष, फुरकान अंसारी, जहीरूद्दीन अंसारी, मोहम्मद सुल्तान, हाफिज शफीक अंसारी, करीम अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद तैय्यब, तौहीद आलम, मौलाना असगर अली, मुस्ताक शेख, नियामुल हक को जिला कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. नाला, कुण्डहित एवं फतेहपुर प्रखंड में हाफिज मो जलालुद्दीन अंसारी, मुश्ताक शेख, अब्दुल जब्बार, रफीक अंसारी को संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. बैठक का संचालन मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने किया. मौके पर सद्दाम हुसैन, अब्दुल जब्बार, इम्तियाज अंसारी, कौरेश अंसारी, इमरान अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है