पबिया डायट में टीएलएम निर्माण सह प्रदर्शनी आयोजित

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में दो दिवसीय टीएलएम निर्माण सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:42 PM

जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में दो दिवसीय टीएलएम निर्माण सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें सभी उत्क्रमित एवं उच्च विद्यालय, प्लस टू, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह, संकाय सदस्य विनोद कुमार, तैयब अंसारी, भानुप्रिया दत्ता, कृष्णानंद ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि टीएलएम निर्माण का उद्देश्य विद्यालय में बच्चों को सहजता पूर्वक विषय की जानकारी देना है. प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक टीएलएम का निर्माण किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार शिक्षक मो ओजैर आलम जेबीसी जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा को मिला. द्वितीय पुरस्कार शिक्षक सत्यजीत मंडल राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम एवं गौरहरि राय गुलाब राय गुटगुटिया राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय करमाटांड़ को मिला. तृतीय स्थान अध्यापिका रिया पाल कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जामताड़ा को मिला. मौके पर प्रधान लिपिक शरत चंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version