तकरीर में मो शहाबुद्दीन, रुखसार खातून व साईम अली को मिला पुरस्कार
मदरसा कादरिया अनवारुल उलूम बिराजपुर की ओर से सीरतुन्नबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. मदरसा कादरिया अनवारुल उलूम बिराजपुर की ओर से सीरतुन्नबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मदरसे के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. सीरतुन्नबी के हवाले से प्रश्न पूछे गये, तकरीर एवं नात पेश किया गया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार, टॉफी व किताब देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में जज के रूप में मौलाना मकबूल मिस्बाही, मौलाना जफिरुद्दीन फैजी, मौलाना मुख्तार कादरी, मौलाना रियासत, मौलाना शमशेर चिश्ती आदि थे. तकरीर में प्रथम पुरस्कार मो शहाबुद्दीन, द्वितीय पुरस्कार रुखसार खातून, तृतीय पुरस्कार साईम अली को मिला. नात शरीफ में रुखसार खातून को पहला एवं शाहिना खातून को दूसरा व हाजरा खातून को तीसरा स्थान मिला. प्रश्न उत्तर मंच में मो गुलाम कौसर अली को प्रथम पुरस्कार, रेशमा खातून, शबीना खातून को द्वितीय एवं इमामुद्दीन कादरी इनायत अली को तृतीय पुरस्कार मिला. नाते रसूल में प्रथम वहीदा खातून एवं दूसरा हबीबा खातून तीसरा सुल्ताना खातून ने पोजीशन हासिल किया. वहीं दीनियात अव्वल भाग में मो आरिफ प्रथम पुरस्कार, मो जाहीद द्वितीय, मो मुनीरूद्दीन को तृतीय पुरस्कार मिला. दीनियात भाग 2 में प्रथम स्थान राहत हुसैन, द्वितीय अयान अंसारी व तीसरा स्थान सयाज अंसारी को मिला. कार्यक्रम का संचालन मदरसा के संयोजक मौलाना असगर अली सबीतुल कादरी ने किया. वहीं अतिथि के रूप में मौलाना अब्दुल तव्वाब मिस्बाही, कारी सनाउल्लाह फैजी, मौलाना अब्दुल शकूर, हाफिज शमशुल हक आदि मौजूद रहे. मौके पर मो शमसुद्दीन, हाजी कमरुद्दीन, बदरुद्दीन, मुख्तार, जाहिद, इकबाल, लुकमान अंसारी, हाजी वजीरूद्दीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है