Loading election data...

जामताड़ा में बनेगा आधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स : मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:07 PM
an image

जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है. पांच करोड़ की लागत से आधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की सौगात जामताड़ा के नारायणपुरवासियों को दी है. इस कॉम्प्लेक्स में लगभग डेढ़ सौ दुकानें होंगी, जहां महिलाएं अपना व्यवसाय स्थापित कर सकेंगी और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी. उन्होंने कहा कि गांडेय, बरहेट, दुमका, गढ़वा, चाइबासा और जामताड़ा में आधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है. इन कॉम्प्लेक्सों के निर्माण से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हर महिलाएं सशक्त बनें. इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version