मॉडर्न पब्लिक स्कूल का मना 19वां स्थापना दिवस
मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय का 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल ने कहा बच्चे देश के भविष्य हैं. हमारा विद्यालय बच्चों का भविष्य निर्माण के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है.
कुंडहित. मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय का 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल ने कहा बच्चे देश के भविष्य हैं. हमारा विद्यालय बच्चों का भविष्य निर्माण के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है. बच्चों का सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विद्यालय में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. कहा कि यह विद्यालय 2 जनवरी 2007 को स्थापित किया गया था. उस समय बच्चों की संख्या बहुत ही कम थी. आज विद्यालय क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. आज विद्यालय में विभिन्न विषयों के विद्वान शिक्षक कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस विद्यालय में बांग्ला, संस्कृत, कंप्यूटर, खेलकूद के अलावा चित्रकला आदि की भी विशेष शिक्षा दी जाती है. इस विद्यालय में लड़की व लड़कों दोनों के लिए छात्रावास की व्यवस्था है. उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करके इस विद्यालय के साथ-साथ अपनी माता-पिता का नाम रोशन करने का अपील की. स्थापना दिवस पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, चुटकुले, कविता पाठ आदि प्रस्तुत किया. मौके पर शिक्षक जाकिर असारी, सुधीर सेन, शिखा चौधरी, निमाई मंडल, गोपीनाथ मंडल, जगाबंधु फौजदार, विद्या रतन फौजदार, रजनीकांत फौजदार, सुबोध कर, झुंपा मंडल, किरण पातर, धनंजय मंडल, सुभाष रजक, नदियानंद घोड़ई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है