नारायणपुर. सीएचसी नारायणपुर में जनसंख्या स्थिरता अभियान को लेकर बुधवार को जागरुकता रथ रवाना किया गया. जागरुकता रथ को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवना किया. कहा कि यह जागरुकता रथ नारायणपुर प्रखंड में भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित लोगों को जानकारी देगा. परिवार नियोजन का लाभ लेने को लेकर लोगों को प्रेरित करेगा, जिसमें तीन साल के अंतराल में पहला एवं दूसरा बच्चा होने, प्रसव के पश्चात परिवार नियोजन के उपाय अपनाने आदि के बारे में प्रचार-प्रसार करेगा.कहा कि यह जागरुकता रथ ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को 11 जुलाई से सीएचसी में परिवार स्वास्थ्य पखवारा मेला में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उपाय अपनाने को लेकर प्रेरित करेंगे. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्नव चक्रवर्ती, महेश कुमार सिंह, ब्रजेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार रवानी, सुनील यादव, बैद्यनाथ हेंब्रम, राजेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है