सीएचसी में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दें एमओआइसी : निदेशक
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
नारायणपुर. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. मरीजों से जांच, इलाज व दवा वितरण, कोल्ड चैन आदि के बारे में जानकारी ली. रोगियों व उनके परिजनों से मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली. दवा वितरण, ओपीडी, इमरजेंसी सेवा व दवा की उपलब्धता को देखा और कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. इसके बाद प्रसव कक्ष पहुंचे. वहां की व्यवस्था देखने के बाद साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. परिसर की साफ-सफाई पर जोर देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विभाग से मिलने वाले सभी सुविधाएं जरूरतमंदों को हर हाल में मिलनी चाहिए. कहा कि सभी जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं है. वहीं पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विगत दिनों सीएचसी में एक नवजात की मौत हो गयी थी इसकी जानकारी नहीं है. अभी जानकारी मिल रही है. इसकी जांच के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया जायेगा. मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई जरूर की जायेगी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है