जामताड़ा. मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला इकाई की ओर से शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. मोमिन कांफ्रेंस के जिला सचिव अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह की शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता है. प्रदेश महासचिव डॉक्टर नबी अख्तर ने भी याद किया. करमाटांड़ प्रखंड के अलगचुंआ मोड़ में भी शहादत दिवस पर खिराज ए अकीदत पेश किया गया. प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने कहा कि प्रत्येक साल आठ जनवरी को झारखंड सरकार अवकाश की घोषणा करे. शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के वंशजों को सरकारी नौकरी दे. वहीं बारादाहा, बागबेर, नवाडीह, भीठरा, तिलैया, हीरापुर, सतुवाटांड़, चैंगायडीह, मदनाडीह, मोहड़ा, धरमपुर, गोखलाडीह, खैरा, खिजुरिया, चन्दाडीह लखनपुर, चंपापुर, मुरलीपहाड़ी, ईदगाह मोड़, बिराजपुर, बुटबेरिया, दिघारी, जेरूआ, शहरपुर आदि स्थानों पर भी शहादत दिवस मनाया गया. मोमिन कांफ्रेंस ने मौके पर गरीब एवं अनाथ बच्चों को ठंड और शीतलहरी से बचने के लिए कंबल का भी वितरण किया. मौके पर कोरेश अंसारी, अख्तरुल इस्लाम, सलामत अंसारी, मौलाना उमर आलम, शमीम अख्तर, हाफिज मुश्ताक अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है