मोमिन कॉन्फ्रेंस ने मदरसा के छात्रों के बीच बांटे कंबल
मोमिन कॉन्फ्रेंस ने मदरसों में पढ़ने वाले गरीब और असहाय यतीम छात्रों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया.
जामताड़ा. मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कड़ाके की मदरसों में पढ़ने वाले गरीब और असहाय यतीम छात्रों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया. मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष हाफिज नाजीर हुसैन ने बताया कि गरीब और यतीम विद्यार्थियों की मदद की जा रही है. पिछले कई वर्षों से यह सिलसिला जारी है, जिसमें गरीब छात्रों को स्कूल बैग, किताब-काॅपी जैसे शैक्षिक सुविधाएं भी प्रदान की जाती है. मोमिन कांन्फ्रेंस के झारखंड प्रदेश महासचिव डॉ नबी अख्तर, मास्टर मो कुरैश अंसारी, प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुर रकीब अंसारी ने कहा कि मोमिन कॉन्फ्रेंस हमेशा कौमी और मिल्ली मुहिम में अपनी भूमिका निभाती रही है. मदरसों की विभिन्न समस्याएं हैं, जैसे जर्जर बिल्डिंग, पानी की कमी, छात्रावास की आवश्यकता, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब आदि है. इन मुद्दों को लेकर विभाग को आवेदन भी दिया गया है. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सद्दाम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष मौलाना मुस्तकीम मजाहिरी, जिला सचिव मौलाना इमरान अंसारी, अनवर सौदागर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है