मोमिन कांफ्रेंस ने मदरसों में किया कंबल का वितरण

जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को नाला एवं फतेहपुर प्रखंड के मदरसों में कंबल का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:39 PM

जामताड़ा. कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को राहत देने के लिए जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को नाला एवं फतेहपुर प्रखंड के मदरसों में कंबल का वितरण किया. जिला महासचिव डॉ शराफत अंसारी ने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया. प्रदेश महासचिव डॉ नबी अख्तर ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है. ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है. भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा. संगठन के प्रदेश सचिव कौरेश अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को शिक्षा में अधिक ध्यान देने की जरूरत है जिलाध्यक्ष हाफिज नाजीर हुसैन ने कहा कि हमारी टीम हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करती है. मौके पर मौलाना अब्दुर रकीब अंसारी, मुखिया शेख मुश्ताक, रशीद अंसारी, अनाउल अंसारी, रिजवान आलम, मौलाना शराफत, मौलाना आलमगीर, शेख समीम, अब्दुल रज्जाक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version