मोमिन कॉन्फ्रेंस शैक्षणिक जागरुकता अभियान चलायेगा : डॉ नबी अख्तर
लोगों को अपने जीवन में शिक्षा अवश्य हासिल करनी चाहिए. शिक्षा का उच्च स्तर सामाजिक और पारिवारिक सम्मान, अलग पहचान बनाने में मदद करता है. मोमिन कॉन्फ्रेंस जल्द ही शैक्षणिक जागरुकता अभियान चलायेगा.
जामताड़ा. लोगों को अपने जीवन में शिक्षा अवश्य हासिल करनी चाहिए. शिक्षा का उच्च स्तर सामाजिक और पारिवारिक सम्मान, अलग पहचान बनाने में मदद करता है. देश के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा हासिल करना आवश्यक है. मोमिन कॉन्फ्रेंस जल्द ही शैक्षणिक जागरुकता अभियान चलायेगा. उक्त बातें झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के महासचिव डॉ नबी अख्तर ने कही. उन्होंने कहा कि जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण दौलत को अपनाना होगा. प्रारंभिक शिक्षा ही हमारी बुनियादी शिक्षा है. स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाता है. खासकर बालिका शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि जब कोई लड़की पढ़ती है तो पूरा परिवार पढ़ता है. कहा जामताड़ा के सभी छह प्रखंडों में शिक्षा और रोजगार का महत्व आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा. झारखंड में वर्तमान में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चे-बच्चियों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा लागू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है