मोमिन कांफ्रेंस प्रखंडों में करेगा चौपाल का आयोजन : डॉ नबी अख्तर
झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के जामताड़ा जिला की बैठक जेबीसी प्लस टू विद्यालय में हुई. अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक खालिक जमां ने की. प्रदेश महासचिव डॉ नबी अख्तर ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में बहुत जल्द चौपाल का आयोजन किया जायेगा.
जामताड़ा. झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के जामताड़ा जिला की बैठक जेबीसी प्लस टू विद्यालय में हुई. अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक खालिक जमां ने की. मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव डॉ नबी अख्तर ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा और रोजगार परक बजट तैयार कर आत्मनिर्भर बनाये. आजादी के बाद से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज मुख्यधारा से काफी पीछे है. उनके शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने की जरूरत है. कहा कि मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला के विभिन्न प्रखंडों में बहुत जल्द चौपाल का आयोजन करेगा और लोगों को जानकारी देगा. जामताड़ा जिला कार्यकारी अध्यक्ष हाफिज नाजिर हुसैन ने कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आगे आने की आवश्यकता है. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पर केंद्र और राज्य सरकार को कार्य योजना बनाकर धरातल पर काम करना चाहिए. मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश सचिव मुश्ताक शेख ने कहा कि झारखंड में मुसलमानों के बीच सामाजिक, शैक्षणिक और रोजगार जैसे खतरनाक समस्याएं हैं, जिसमें सुधार अतिआवश्यक है. मौके पर शमीम अख्तर, मौलाना सद्दाम, अकबर अंसारी, मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी, गुलाम अंसारी, इफ्तेखार आलम, इम्तियाज अंसारी, रिजवानुल हक, जमाल अंसारी, गुलाम मुस्तफा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है