मां अन्नपूर्णा देवी की धूमधाम से की गयी पूजा-अर्चना
प्रखंड के गायसावड़ा, कोलाजोड़ा, सालूका आदि गांवों में गुरुवार को मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी.
कुंडहित. प्रखंड के गायसावड़ा, कोलाजोड़ा, सालूका आदि गांवों में गुरुवार को मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. इस वर्ष अच्छी फसल होने की खुशी में किसानों ने पूरे श्रद्धा के साथ मां अन्नपूर्णा की पूजा कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित की. पूजा के दौरान पारंपरिक रूप से कलश स्थापित की गयी. पूरे विधि विधान के साथ मंदिरों में स्थापित देवी की प्रतिमाओं की पूजा की. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े. अन्नपूर्णा पूजा पर चारों ओर भक्तिमय माहौल बना रहा. गायसावड़ा पूजा कमेटी ने बताया कि गायसावड़ा में प्राचीनकाल से ही बड़ी धूमधाम से देवी अन्नपूर्णा माता की पूजा हो रही है. इस पूजा को नवान्न पर्व के नाम से भी जाना जाता है. मां अन्नपूर्णा की पूजा बांग्ला अगहन माह की 26वीं और 27वीं तारीख को होती है. 26 तारीख को देवी मां की पूजा-अर्चना के बाद 27 तारीख को प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. पूजा सोलहआना रैयतों की ओर से कराई जाती है, जिसमें गांव के युवा पीढ़ी से लेकर बड़े-बुजुर्ग हर्ष और उमंग के साथ शामिल होकर पूजा करते हैं. कोलाजोड़ा गांव के पूजा कमेटी ने कहा कि अन्नपूर्णा की पूजा हमारे लिए पारंपरिक होती है. इस पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहता है. 13 और 14 दिसंबर को बांग्ला यात्रा पाला का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पूजा के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. मौके पर पूजा कमेटी सदस्य राकेश कुमार मंडल, मंतोष घोड़ई, सुबल घोड़ई, नीलकांत दत्ता, निताई मंडल, सुजय घोष, संदीप घोड़ई, निमाई घोड़़ई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है