गोराईनाला में मां चड़का देवी की हुई पूजा

गोराईनाला स्थित मां चड़का पहाड़ी देवी की पूजा बुधवार को धूमधाम से हुई. गुरुवार की सुबह मान्यता के अनुसार पशुओं की बलि के बाद पूजा का समापन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:42 PM

मिहिजाम. गोराईनाला स्थित मां चड़का पहाड़ी देवी की पूजा बुधवार को धूमधाम से हुई. गुरुवार की सुबह मान्यता के अनुसार पशुओं की बलि के बाद पूजा का समापन होगा. बुधवार की सुबह 5:00 बजे से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. मां को श्रद्धालु मिट्टी से बने घोड़े और प्रसाद श्रद्धापूर्वक चढ़ाया जाता हैं. मान्यता है कि मां के यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है. मां चड़का देवी गांव की रक्षा घोड़े पर सवार कर चारों तरफ भ्रमण कर करती हैं. मेले के संचालन में परिमल मंडल, मनोज दत्त, विष्णु मंडल, अभिजीत सेन, सुकुमार मंडल, भानु दत्त, मनोज दत्त आदि का सहयोग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version