मां चंचला कलश यात्रा में भाग लेने का लिया निर्णय
मां चंचला महोत्सव समिति ने नगर के सिमलबेड़िया में महिलाओं के साथ बैठक की.
जामताड़ा. मां चंचला महोत्सव समिति ने नगर के सिमलबेड़िया में महिलाओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर महिलाओं ने 16 जनवरी को आयोजित मां चंचला कलश शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की स्वेच्छा से घोषणा की. साथ ही, महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन (16, 17, 18 जनवरी) को दीपोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया. सभी ने अपने-अपने घरों में दीप जलाने का संकल्प लिया. महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बताया कि 12वीं मां चंचला वार्षिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभिन्न वर्गों और समुदायों के साथ लगातार बैठकें की जा रही है. नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों की माताएं-बहनें कलश शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है