कलश विसर्जन के साथ मां चंचला महोत्सव का समापन
मां चंचला द्वादश वार्षिक महोत्सव का समापन शनिवार को कलश विसर्जन के साथ ही हो गया.
जामताड़ा. मां चंचला द्वादश वार्षिक महोत्सव का समापन शनिवार को कलश विसर्जन के साथ ही हो गया. जामताड़ा में तीन दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. महोत्सव के पूर्णाहुति के दिन समिति की ओर से मंदिर प्रांगण में प्रातःकालीन पांचोपचार पूजा, हवन, गौ-माता पूजन, ब्राह्मण भोजन, कन्या भोजन, रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. मुख्य यजमान वीरेंद्र मंडल ने ब्राह्मणों और कन्याओं को वस्त्र एवं अन्य सामग्री का दान किया. कलश विसर्जन यात्रा के पूर्व मुख्य यजमान वीरेंद्र मंडल ने पूरे विधि विधान के साथ मुख्य कलश का विसर्जन किया. कलश विसर्जन यात्रा में हजारों महिलाओं और बहनों ने भाग लिया. वीरेंद्र मंडल ने बताया कि भव्य कलश विसर्जन यात्रा के साथ मां चंचला द्वादश वार्षिक महोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो गया. पूरे तीन दिनों तक मां चंचला मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है