मां ही बच्चों की पहली शिक्षक होतीं हैं : प्रांतीय सचिव

सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में शुक्रवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:46 PM

विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में शुक्रवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 1300 से अधिक माताओं ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्देश्य माताओं को उनके बच्चों की शिक्षा, संस्कार और सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति झारखंड प्रदेश सचिव अजय तिवारी, विशिष्ट अतिथि बिगेंद्र कुमार (विभाग प्रचारक), क्षेत्रीय बालिका सह प्रमुख रंजना सिंह, विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल और अध्यक्ष चंदन मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया. सभी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ज्ञान और संस्कार के इस पावन आयोजन की शुरुआत की. प्रांतीय सचिव अजय तिवारी ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक मां ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है. उन्होंने माताओं को यह संदेश दिया कि बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करने के लिए उनका सहयोग और मार्गदर्शन सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विद्यालय और घर के बीच समन्वय से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है. विशिष्ट अतिथि बिगेंद्र कुमार ने कहा कि मातृ सम्मेलन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने माताओं से अपील किया कि वे बच्चों को सही दिशा देने में विद्यालय का साथ दें और उनके चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दें. रामचरितमानस जीवन का सार है प्रतिदिन प्रातः और संध्याकाल में बच्चों को पढ़ना चाहिए. कहा बच्चों को रोते समय मोबाइल नहीं देना चाहिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णकांत दुबे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने माताओं को विद्यालय की गतिविधियों और बच्चों की प्रगति से जुड़े रहने का आग्रह किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम में माताओं के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें बच्चों की शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई गईं. अध्यक्ष चंदन मुखर्जी ने सभी अतिथियों, माताओं और विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया. सम्मेलन का समापन राष्ट्रीय गान “जन गण मन ” के साथ हुआ. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी, समाजसेवी महेंद्र मंडल, श्यामलाल झा, बलवीर यादव, गणेश सिंह, संतोष मंडल, जागेश्वर कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप मंडल, शंकर मंडल, अशोक मंडल, संतोष मंडल, संतोष कुमार, अशोक सिंह, जयनारायण मंडल, शिवानी कुमारी, लक्ष्मी, ललिता, अपर्णा, सुधा, अनूप, बाबूलाल दास, सोनू ओझा, जयप्रकाश रवानी, सुनील पंडित, संजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version