हरिराखा गांव में भक्ति भाव से हो रही मां लक्खी की पूजा

हरिराखा गांव में तीन दिवसीय वार्षिक लक्खी पूजा भक्ति भाव से रही है. धन की देवी की आराधना के कारण संपूर्ण क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:58 PM

बिंदापाथर. हरिराखा गांव में तीन दिवसीय वार्षिक लक्खी पूजा भक्ति भाव से रही है. धन की देवी की आराधना के कारण संपूर्ण क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. इस पर्व में माता लक्ष्मी की ही पूजा की जाती है, लेकिन बांग्ला भाषी क्षेत्र में लक्खी पूजा के नाम से प्रसिद्ध है. पूजा को लेकर क्षेत्र के महिला पुरुष, युवा एवं बच्चे काफी उत्साहित हैं. मौके पर आचार्य सुबोध कुमार पांडेय एवं कुल पुरोहित स्वपन कुमार मिश्रा ने विधि विधानपूर्वक लक्खी माता का कलश व मूर्ति स्थापना कर वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ धूप, दीपक, फल, फूल और नैवेद्य समपर्ति करते हुए पूजा-पाठ किया. इसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. महिलाओं ने दिनभर उपवास रख कर रंगोली और उनके शृंगार में विशेष तौर पर मां लक्ष्मी के चरण चिह्न बनाये और मंगल कामना की कि मां लक्ष्मी घर में आकर वापस न जाय. पूजा के पश्चात आरती वंदना कर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया. मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन एवं मेले का भी आयोजन किया गया है. इस अवसर वासुदेव पांडेय, अश्वनी पांडेय, निरंजन पांडेय, शंकर पांडेय, बैद्यनाथ पांडेय, गदाधर पांडेय, नवदीप पांडेय, सुखमय पांडेय, बलाई चंद्र पांडेय, मनिक चंद्र पांडेय, मंटू चंद्र पांडेय, विमल पांडेय, मनोज पांडेय, रंजित पांडेय, जयदथ पांडेय, संतोष पांडेय, मनोरंजन पांडेय आदि श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version