मुखिया संघ ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मंत्री को सौंपा मांग-पत्र

जिला मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें मांग-पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:07 PM

फोटो – 03 मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मांग पत्र सौंपते मुखिया गण जामताड़ा. जिला मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें मांग-पत्र सौंपा. इस दौरान पंचायती राज अधिकार से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. मुखिया संघ ने अपनी कई विभिन्न मांगें रखी, जिसमें राज्य वित्त आयोग से सभी पंचायतों को राशि उपलब्ध कराने, अबुआ आवास की प्राथमिकता सूची ग्राम सभा से अनुमोदित कराने, मुखिया की सम्मान राशि 50 हजार करने, पंचायत प्रतिनिधियों को यात्रा भत्ता देने एवं पेंशन लागू करने. 15वें वित्त योजना से नये चापाकल की स्वीकृति देने, मुखिया सुरक्षा बीमा एक करोड़ रुपये करने, डीएमएफटी की 80 प्रतिशत राशि पंचायत को हस्तांतरित करे. पंचायत सशक्तिकरण के लिए 14 विभाग के 29 विषयों का पूर्ण अधिकार देने. मनरेगा की योजनाओं के सफल संचालन के लिए पंचायतों में ऑपरेटर देने आदि शामिल है. मौके पर मुखिया सरोज हेंब्रम, मिरुदी सोरेन, स्टेशनशीला हेंब्रम आदि मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version