नारायणपुर. शैक्षणिक अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भागाबांध में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति गठन को लेकर आमसभा हुई. बतौर पर्यवेक्षक काशीनाथ पंडित ने चयन प्रक्रिया के नियमों को बताया. इसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू हुई. सर्वसम्मति से मुख्तार अंसारी को विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष एवं गुलेजन बीबी को उपाध्यक्ष बनाया गया. पंचायत समिति सदस्य मन्नान अंसारी ने कहा विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन बच्चों को सरकार की सुविधाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने के लिए होता है. इसमें ऐसे ही अभिभावक को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष जैसे पद दिया जना चाहिए जो बेहतर रूप से संचालित कर सके. मौके पर अध्यापिका पूर्णिमा पांडे सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है