नारायणपुर थाना प्रभारी बने मुराद हसन, किया योगदान

नारायणपुर के 29वें थाना प्रभारी के रूप में गुरुवार को मुराद हसन ने पदभार ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:05 PM

नारायणपुर. नारायणपुर के 29वें थाना प्रभारी के रूप में गुरुवार को मुराद हसन ने पदभार ग्रहण किया. विदित हो कि निवर्तमान थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी को एसपी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. नये थाना प्रभारी के रूप में मुराद हसन को कमान सौंपी गई है. नये थाना प्रभारी मुराद हसन का पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मौके से नये थाना प्रभारी मुराद हसन ने कहा कि नारायणपुर क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रहे, बेहतर पुलिसिंग लोगों को मिले, अपराध करने वालों पर पूर्ण रूप से लगाम लगे इस दिशा में काम करेंगे. कहा कि क्षेत्र की जनता निर्भिक होकर अपना कामकाज करें. नारायणपुर पुलिस उनके साथ है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लोग सीधे आकर मुझे संपर्क कर सकते हैं. मौके पर पुलिसकर्मी ललन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version