आपसी प्रेम व सौहार्द का संदेश देता है रोजा इफ्तार : मौलाना अख्तर

जामा मस्जिद में रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:27 PM

जामताड़ा. रमजान उल मुबारक के अंतिम दिनों में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दावते ए इफ्तार का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पाकडीह व सरखेलडीह के नौजवानों ने जामा मस्जिद में रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया. इसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदार उपस्थित होकर रोजा इफ्तार किया. इफ्तार के पूर्व मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर रजा ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर देश व दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी. मगरिब के अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया. मौलाना अख्तर रजा ने कहा कि रमजान उल मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजेदार को इफ्तार करता है. अल्लाह ताला उसे रोजेदार के बराबर शबाब आता फरमाता है. कहा कि सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार से आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. ईद के पहले अपने पड़ोसियों, असहायों व गरीबों से मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए, मौके पर शमशेर आलम, जाहिद हुसैन, समसूल अंसारी, बबलू खान, अमन अंसारी, गुलाबुद्दीन अंसारी, आफताब आलम, इलियास अंसारी, मुस्ताक अंसारी, इरफान आलम, हाफिज अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version