मेरा समिति ने ब्लड बैंक में लगाया रक्तदान शिविर
मेरा समिति कायस्थपाड़ा के सदस्यों ने ब्लड बैंक जामताड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
जामताड़ा. सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय मेरा समिति कायस्थपाड़ा के सदस्यों ने शनिवार को समिति के सदस्य स्व अजय राउत की तीसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को ब्लड बैंक जामताड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मेरा समिति के अध्यक्ष सचिन राउत ने बताया कि आज ही के दिन समिति के सदस्य अजय राउत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उनकी पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है. रक्तदान शिविर में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने रक्तदाताओं की पूरी देखभाल की और उनके स्वास्थ्य की जांच की. समिति के सदस्यों ने रक्तदाताओं के लिए पानी, स्नैक्स और प्रमाण-पत्र की भी व्यवस्था की. मौके पर मोनू कुमार साव, सचिन राउत, आकाश साव, प्रदीप राउत, राजा राउत, अविनाश राउत, चंदन राउत, राहुल तिवारी, प्रकाश साव, दीपक कुमार साव, सौरभ मंडल, प्रकाश यादव आदि सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है