फोटो – 05 दीप प्रज्जलित करते डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा व अन्य संवाददाता, जामताड़ा शहर के आजाद पाड़ा में माय छोटा प्ले स्कूल एवं सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन शनिवार को डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, सेवानिवृत कर्नल रणजीत सिंह, सेवानिवृत डीएफओ योगेंद्र प्रसाद एवं झारखंड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक रवि शंकर ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्रदीप कुमार भैया, डीडी भंडारी, प्रशांत कुमार दास, श्यामल मंडल, अरुप कुमार मित्रा, चंचल भंडारी, कराली चरण सरखेल, संजय परशुरामका, अनूप राय, मोहन मंडल, भूपेश गुप्ता, चिन्मय सरकार, विजय सिंह उपस्थित थे. माय छोटा स्कूल के संरक्षक दीपक दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया. डीइओ ने कहा कि शहर में नन्हे-मुन्ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए माय छोटा प्ले स्कूल खेल-खेल में पढ़ाई के लिए स्थापित होंगे. समाज के हर वर्ग को यह कोशिश होनी चाहिए कि वह अपने बच्चे-बच्चियों को शिक्षा से जोड़ें. मौके पर मार्शल आर्ट, योग एवं मलखंब खेल का भी प्रदर्शन किया गया. मौके पर निदेशक भास्कर चांद, प्राचार्य नाजिया परवीन, शिक्षिका हिना कुमारी, किरण मिश्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है